SSA द्वारा दी जाने वाली कुछ राशि जैसे स्पोर्ट ग्रांट, बाल भवन भ्रमण ग्रांट के लिए मेरा सुझाव है
1,,, खेल का सामान उस प्रकार से दिया जाए जैसे गत वर्ष NCERT की पुस्तकें लाइब्रेरी के लिए दी गई थीं।
2,,, बाल भ्रमण के लिए जो बस हम लोग करते हैं उनका किराया सबका अलग अलग होता है। बिल की समस्या होती है। इस लिए निश्चित कार्यक्रम बना कर विभाग ही बसों की व्यवस्था कर दे ताकि बिलों में एकरूपता बानी रहे औऱ विद्यालय प्रशाशन को भटकना न पड़े।
धन्यवाद।